Uttarakhand Weather: बादलों की गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल में सभी स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 09:18 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर नैनीताल जिले में आज यानि पांच जुलाई को सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। 

मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को नैनीताल जिले में कुछ स्थानों पर आसमान में बादलों की गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। नैनीताल के जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले में स्थित कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, सरकार सहायता प्राप्त और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। 

इसके अलावा मौसम विभाग ने चार से छह जुलाई तक प्रदेश के अधिकाश जिलों खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को लैंडस्लाइड से बचने की खास चेतावनी दी गई है। बता दें कि इस बार कुमाऊं में मानसून की बारिश ज्यादा सक्रिय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News