देहरादून के डोईवाला में हादसा ! घर में मृत मिला चार वर्ष का बच्चा, सौतेली मां पर गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 01:29 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के डोईवाला में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्थित एक घर में से चार वर्ष का बच्चा मृत मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लिया है। वहीं, बच्चे की सौतेली मां पर मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली अंतर्गत मारखम ग्रांट बुल्ला वाला गांव में से सामने आई है। जहां एक चार वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिला। आनन-फानन में परिजन बच्चे को जौलीग्रांट में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया है।
मृतक की पहचान चार वर्षीय विवान पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। आरोप है कि उसकी सौतेली मां अक्सर उसके साथ मारपीट करती रहती थी। वहीं, पुलिस की पूछताछ में सौतेली मां ने बच्चे के बाथरूम में गिरकर बेहोश और फिर मौत की बात कही। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
