हादसाः 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, घर का इकलौता चिराग बुझा ! मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 10:27 AM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दुखद खबर सामने आई है। जहां सांप के काटने से 8 साल के मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टनकपुर के वार्ड-तीन आंबेडकर नगर में हुई है। जहां घर में सो रहे बच्चे को अचानक सांप ने काट लिया। परिजनों को घटना की जानकारी पर मासूम को टनकपुर में निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं, रविवार सुबह इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 8 वर्षीय दीपक पुत्र राजू वर्मा के रूप में हुई है। घर में सोने के दौरान उसके साथ बड़ा हादसा हुआ है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
