Rishikesh News... कॉर्बेट में पकड़ी गई बाघिन को 'राजाजी टाइगर रिजर्व' में किया जाएगा स्थानांतरित

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 09:13 AM (IST)

 

ऋषिकेशः 'कॉर्बेट टाइगर रिजर्व' के ढेला रेंज से पकड़ी गई 5 वर्षीय बाघिन को 'राजाजी टाइगर रिजर्व' में स्थानांतरित किया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

'राजाजी टाइगर रिजर्व' के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघों को स्थानांतरित करने की परियोजना के हिस्से के रूप में 7 मार्च को बाघिन को पकड़ा गया था। इस परियोजना का मकसद राजाजी में बाघों की संख्या को बढ़ाना है। बडोला ने बताया कि पकड़ी गई बाघिन को जरूरी चिकित्सा जांच के बाद राजाजी के मोतीचूर रेंज में किसी भी वक्त स्थानांतरित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बाघिन को कॉर्बेट के ढेला रेंज में बचाव केंद्र में रखा गया है।

वहीं बडोला ने बताया कि राजाजी की मोतीचूर रेंज के बाड़े को नए मेहमान के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों की एक टीम भी तैयार है। अधिकारी ने बताया कि बाड़े से बाघिन को छोड़ने के बाद उस पर नजर रखने के लिए टीम को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। बडोला ने बताया कि यह राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित होने वाली चौथी बाघिन होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News