ऋषिकेशः पैर में सैटेलाइट रिंग बांधकर लाल सिर वाले गिद्ध को आसमान में छोड़ा गया

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 12:26 PM (IST)

ऋषिकेशः लाल सिर वाले एक गिद्ध को उसके पैर में सैटेलाइट रिंग बांधकर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में खुले आसमान में छोड़ दिया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बुधवार को गिद्ध को छोड़ा था।

बडोला ने बताया कि सैटेलाइट रिंग पक्षी की गतिविधियों, स्थानों या पेड़ की प्रजातियों पर नजर रखेगी, जहां वह अपना घोंसला बनाना पसंद करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की निगरानी से गिद्ध की प्रजनन स्थल संबंधी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पक्षी को वन विभाग के कर्मियों और एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के तहत छोड़ा गया।

वहीं बडोला ने कहा कि डिक्लोफेनाक जैसे प्रतिबंधित रसायनों के इस्तेमाल के कारण पिछले कई वर्षों से गिद्ध लगातार खतरे में हैं और उनकी संख्या में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि इस वजह से शिकारी वर्ग के पक्षियों पर वैज्ञानिक शोध और अध्ययन की बहुत आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News