त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः उत्तराखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी, मैदान में उतरे 14751 प्रत्याशी; लोगों में खासा उत्साह

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:51 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ है। आज यानी 28 जुलाई को प्रदेश के 40 विकासखंडों में चुनाव होगा। इस दौरान वोटिंग के लिए 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।

बता दें कि उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ था। जबकि आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News