25 से 28 नवंबर तक देहरादून के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:26 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में 25 से 28 नवंबर तक बिजली बंद रहने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, शहर में आवश्यक रखरखाव कार्यों के कारण बिजली बंद रहेगी। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन सभी इलाको में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक अलग-अलग दिनों में बिजली बंद रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार वसंत विहार और कौलागढ़ क्षेत्र समेत कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। दरअसल, इन क्षेत्रों के 33/11 केवी उपकेंद्रों पर एलटी लाइन को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जाना है। इसके चलते 25 से 27 नवंबर तक आवास विकास के इलाको में , 25 और 26 नवंबर को आईएमए बाउंड्री इलाके और वन विहार क्षेत्र में, 28 नवंबर को हिल फाउंडेशन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लंबा Power Cut लगेगा।
