हल्द्वानी नगर निगम के पास लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस सतर्क

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 05:04 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब नगर निगम के पास एक लावारिस बैग पड़ा मिला। इसी बीच मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को संबंधित सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

दरअसल, हल्द्वानी में नगर निगम के पास लावारिस बैग मिलने से लोगों में डर का माहौल बन गया। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची पुलिस टीम ने ट्रैफिक रोककर बैग की पूरी तलाशी की। बता दें कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से जांच में जुटी पुलिस द्वारा बैग रखने वाले को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस टीम अलर्ट पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News