रूद्रप्रयाग में गुलदार के आतंक के बीच लोगों में डर का माहौल, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुहार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:43 PM (IST)
रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। दरअसल, बीते एक माह में इन गांवों में 5 लोगों पर गुलदार ने हमला किया है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जखोली क्षेत्र के आसपास के जैति, खरियाल, कपणियां, बुढ़ना गांवों में चार महिलाओं और एक युवक समेत 5 लोगों पर गुलदार के हमला करने का मामला सामने आया हैं। वहीं, इन गांवों में गुलदार की दहशत के बीच लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक रहे हैं। इस दौरान लोग गांव में गुलदार के डर से रात में तो छोड़ों दिन में भी घर से बाहर निकलने से कतरा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि अब गुलदार जंगलों में नहीं, बल्कि घरों में घुसकर शिकार कर रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ताकि कोई अप्रिय दुर्घटना न हो।
वहीं, गुलदार के हमलों के बीच कुछ लोगों द्वारा गुलदार की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिससे क्षेत्र में और भी दहशत का माहौल बना हुआ है। जखोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो डाली जा रही है। जिससे लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसी भ्रामक वीडियो पर लोग ध्यान न दें। साथ ही कहा कि एहतियात जरूर बरतें। वन विभाग की टीमों द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।