10 व 11 अप्रैल को ओलावृष्टि के साथ आसमानी बिजली चमकने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:42 AM (IST)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। जहां राज्य में पिछले कई दिनों से चटख धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं अब मौसम विभाग (IMD) ने 10 व 11 अप्रैल के लिए भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने कड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक इन दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) की आशंका की है।

जानिए क्या है आज के मौसम का हाल
डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। वहीं यहां 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इन जिलों में ओलावृष्टि समेत आसमानी बिजली चमकने की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 एवं 11 अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झक्कड़ की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इस अचानक बदलते मौसम को देखते हुए IMD ने लोगों को सलाह दी है कि ओले और वज्रपात से जान-माल को खतरा हो सकता है। ऐसे में विशेष तौर पर खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूर सावधानी बरतें। साथ ही खुले मैदानों में जाने से बचें और ट्रैक्टर या पेड़ों के नीचे शरण न लें।

क्यों बदल रहा है मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है जिसका असर पूरे भारत में दिखा रहा है। इसके कारण वातावरण में नमी बढ़ रही है। जिससे तेज हवाएं और बारिश हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News