चमोली जिले में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना, इन जिलों में भी एवलांच अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:00 PM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक चमोली जिले में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना है। इसी के साथ ही कई अन्य जिलों में एवलांच अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीजीआरई) चंडीगढ़ की ओर यह अलर्ट जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी एवलांच का अलर्ट जारी किया है। वहीं, एवलांच चेतावनी को देखते हुए शासन और प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। बीते दिनों ज्यादातर इलाकों में बारिश और पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, आज भी राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज बिजली चमकने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News