22, 23, 24 और 25 जनवरी तक मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, इन 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका, उत्तराखंड वालों रहें सावधान!
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 10:21 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में 22 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इसके लिए ताजा भविष्यवाणी की है। राज्य के इन पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। जबकि 23 और 24 जनवरी को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होगा। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आज यानी बुधवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 2800 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहने के आसार है। ऐसे में लोगों को सावधान रहना होगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर मौसम खराब हो तो अनावश्यक यात्रा न करें। साथ ही विशेष सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है।
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों के तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
देहरादून 25.2 7.9
पंतनगर 24.4 4.6
मुक्तेश्वर 15.5 1.9
नई टिहरी 15.1 3.3
