हैवान बना पति, धारदार हथियार से पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट; आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_48_085073694untitled-2-recovered341.jpg)
काशीपुर: रुद्रपुर के काशीपुर में से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां हैवान बने एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी का है। जहां जल संस्थान से सेवानिवृत्त भगवान दास अपनी दूसरी पत्नी सुनीता (45) और उसके बेटे सनी (20) के साथ किराए के मकान में रहता था। जबकि उसकी बेटी काम के सिलसिले में मुंबई रहती है। वहीं, बीते बुधवार की शाम व्यक्ति (भगवान दास) ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथ ही मौके पर फरार हो गया। बताया गया कि इस घटना के दौरान उसकी पत्नी अकेली घर पर थी। वहीं, महिला की चीख-पुकार सुनकर मकान-मालिक और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने महिला को घायल अवस्था में देखा। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी भगवान दास को कटोराताल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है। बताया गया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।