रुद्रप्रयाग में नहीं थम रहा बारिश का कहर, केदारनाथ हाईवे का 100 मीटर हिस्सा ढहा, मार्ग बाधित
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 04:36 PM (IST)
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी भी नहीं थम रहा। इस भारी बारिश के चलते मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों के मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो चुके है। इसी बीच बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे के क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है। इसमें केदारनाथ हाइवे का एक सौ मीटर हिस्सा ढह गया है। इसके चलते मार्ग बाधित हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात्रि को केदारघाटी में हुई तेज बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे का 100 मीटर हिस्सा ढह गया है। इसी के साथ सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच का मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल पैदल आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है। वहीं केदारघाटी में लगातार बारिश के चलते जिले के 13 लिंक मार्ग बाधित हो गए है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था डगमगाई हुई है।