अपने दोस्त के साथ घर से भागी थी लड़की, जब सच आया सामने तो परिवार के उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:58 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि पिता ने अपनी बेटी पर घर में ही चोरी करने का आरोप लगाया है। कहा कि उनकी लड़की अपने दोस्त के साथ मिलकर घर से पैसे और गहने चुरा कर भागी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र का है। जहां मुखानी के बिठौरिया नंबर दो निवासी एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी कुछ महीने पहले अपने दोस्त (दूसरे समुदाय के लड़के) के साथ चली गई थी। वहीं, अब दोनों एक साथ देहरादून में रह रहे है। कहा कि दोनों ने यूसीसी में विवाह या लिव इन का भी पंजीकरण नहीं करवाया हुआ। इसी बीच बृहस्पतिवार को उन्होंने घर की अलमारी में पड़े कैश और गहनों को बैंक में जमा करवाने का सोचा। इस दौरान पूरे परिवार के होश तब उड़ गए, जब अलमारी में न कैश था और न ही गहने थे। ऐसे में पिता का कहना है कि उनकी बेटी ही ये कैश और गहने अपने साथ ले गई है।

पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ गहने और नकदी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस के द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News