अल्मोड़ा पहुंचे फिल्म निर्देशक ने की प्रेस वार्ता,कहा-पहाड़ से पलायन पर बनी फिल्म ''पायर'' को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड…

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 08:56 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पहुंचे फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विनोद कापड़ी ने पहाड़ से पलायन पर बनी 'पायर' फिल्म को लेकर प्रेस वार्ता की। बता दें कि इन दिनों 'पायर' फिल्म देश दुनिया मे लोगों की सुर्खियां बटोर रही है। इसी के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के निवासी व फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी को उनके द्वारा निर्देशित फिल्म पायर को लेकर सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड मिला है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग के पहाड़ से पलायन पर बनी पायर फ़िल्म को लेकर निर्देशक विनोद कापड़ी ने कहा कि इस फिल्म में उत्तराखंड से हो रहे लगातार पलायन के दर्द को बखूबी से दर्शाया गया है। यह फिल्म पहाड़ के उन लोगों के लिए है, जो आज अपने मां-बाप को अकेले गांव में छोड़ देते है। उन्होंने कहा कि यह आज के समय में हर घर की कहानी बन चुकी है। फिल्म ‘पायर’ को ब्लैक नाईट इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल की बेस्ट फिल्म का ऑडिएंस अवार्ड हासिल हुआ है। उन्होंने कहा की आज उनकी इस फ़िल्म को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्यार मिल रहा है। साथ ही कहा कि अगली फिल्म भी पहाड़ से ही करने का इरादा है।

बता दें कि पायर फिल्म उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन के बाद के ताजा हालात पर आधारित है। जिसमें एक बुजुर्ग दंपति की प्रेम कहानी और जीवन की वास्तविकता को भी उचित ढंग से दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त पायर फिल्म एक संवेदनशील और गहन विषय पर आधारित है। जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक जड़ों से प्रेरित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News