Chamoli News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, चालक व्यापारी की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 03:35 PM (IST)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में चालक व्यापारी की मौत हो गई। 

आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अपराह्न दो बजे नारायणबगड भगोती मोटर मार्ग पर भगोती के समीप एक बोलेरो वाहन संख्या यूके07 एयू 1090 खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटें आई थी। वाहन चालक को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायण बगड लाया गया। 

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नवीन डिमरी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान ऋषिकेश के एक व्यापारी रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News