शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, श्री मां गंगा के जयकारों से गूंजा मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:07 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बने पवित्र मां गंगा मंदिर गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। धार्मिक परंपरा के अनुसार अत्रकूट त्योहार पर वैदिक मंत्रोच्चारण और कपाट बंदी की प्रक्रिया सुबह चार बजे शुरू हुई।

मुख्य पुरोहित, हक हकूकधारी, वेद पाठी और विद्वानों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई यह प्रक्रिया पूर्वाह्न सम्पन्न हुई। तत्पश्चात श्री मां गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर मुखवा गांव शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना किया गया। जहां मां गंगा जी की उत्सव प्रतिमा गंगा मंदिर में विराजमान रहेंगी। अब गुरुवार से श्रद्धालुजन शीतकाल में मुखवा स्थित श्री गंगा मंदिर में दर्शन, पूजन कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News