टिहरी: पैराग्लाइडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से नदी में गिरा युवक, SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 04:43 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में से दिल दहलाने वाले हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल,टिहरी झील में पैराग्लाइडिंग के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से एक युवक नदी में गिर गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा टिहरी गढ़वाल में स्थित टिहरी झील में पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग के दौरान हुआ है। दरअसल, यहां पैराग्लाइडर को पैराशूट की मदद से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक पहुंचने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी बीच कोटि कॉलोनी के पास पहुंचते ही पैराग्लाइडिंग का संतुलन बिगड़ने के कारण युवक नदी में गिर गया। वहीं इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए युवक को शीघ्र नदी से बाहर निकाला।

बता दें कि इस घटना के शिकार हुए युवक की पहचान ऋषि (26 वर्ष) नैनीताल के निवासी के रूप में हुई हैं। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News