टिहरी में भयानक सड़क हादसे में एसआई (SI) की हुई मौत, कार के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 08:14 AM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगड़धार के निकट एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पुलिस के एक उपनिरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
आगराखाल पुलिस चौकी के प्रभारी आमिर खान ने यहां बताया कि दुर्घटना के समय कार चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी कि तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब पौने एक बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार में देहरादून में स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) विशेष शाखा में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद डंगवाल (45) अकेले ही थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, आगे प्रभारी खान ने बताया कि डंगवाल टिहरी के अंजनीसैण के रहने वाले थे और हादसे के वक्त अंजनीसैण से देहरादून वापस जा रहे थे। इसी बीच उनके साथ रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।