सिर्फ चेतावनी नहीं, बिधूड़ी पर हो संसद की मानहानि का मुकदमा: यशपाल आर्य
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 04:28 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने भारतीय जनता पार्ट सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से विपक्ष के एक अल्पसंख्यक नेता के खिलाफ संसद में दिए गए बयान की घोर निंदा की है। उन्होंने संसद और संविधान की मानहानि के मामले में भाजपा नेता पर अभियोग चलाने की मांग की।
आर्य ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा के सांसद की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के सांसद को संसद में अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। यह भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है। उन्होंने कहा कि एक ओर ललित मोदी और नीरव मोदी को धोखेबाज और चोर कहने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता निलंबित कर दी गई। उन्हें दो साल की सजा सुना दी गई।
वहीं दूसरी ओर विधुड़ी की सजा मात्र चेतावनी भर है। उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरनाक बताया। साथ ही कहा कि भारतीय लोकतंत्र, संविधान तथा संसद के सम्मान की रक्षा के लिए ऐसे सांसदों पर संसदीय विशेषाधिकार से परे संसद एवं संविधान की मानहानि का मुकदमा होना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शादी में आ रही बाधा तो करें गुरुवार को एक उपाय, रिश्तों की लग जाएगी लाइन!

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2023: मागशीर्ष माह की पहली चतुर्थी पर बनने जा रहे हैं 3 शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त

Grah Gochar December 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के जीवन में मचेगी हलचल !

मुंबई में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा: 5 मकान ध्वस्त, 11 को सुरक्षित बाहर निकाला, कइयों के दबे होने की आशंका