CM धामी ने कहा- उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर नजर

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर में यहां होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान राज्य की 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर नजर है। 

उद्योग मंडल सीआईआई की तरफ से निवेशक सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में धामी ने कहा कि वह राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के इरादे से लंदन, सिंगापुर, ताइवान, दुबई और अबू धाबी में उद्योगपतियों के साथ बैठकें करेंगे। उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आठ-नौ दिसंबर को होगा। 

धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष नीतियां लागू कर रही है। प्रदेश सरकार इसके साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन पर भी विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना के लिए लगभग 6,000 एकड़ का भूमि बैंक उपलब्ध है। प्रदेश में रेल, सड़क और हवाई संपर्क में लगातार सुधार हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News