एसपी देहात ने रूड़की के थाना पिरान कलियर का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देश

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 08:49 AM (IST)

रूड़कीः नवनियुक्त एसपी देहात शेखर सुयाल ने रूड़की के थाना पिरान कलियर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने का भवन बनाने के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण करने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के साथ पिरान कलियर पहुंचकर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी के साथ रहमतपुर रोड पर थाने का भवन बनाने वाली प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर में थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने बैठक की। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि पिरान कलियर थाने के भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों और कार्यदाई संस्था को भेजी जाएगी।

बता दें कि एसपी देहात ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की है। जिसमे थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी ली है। एसपी देहात ने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News