उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, अगले 48 घंटों के लिए Orange Alert जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 02:45 PM (IST)

 

देहरादूनः पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई तथा साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश भर में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल तथा देहरादून में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है।

PunjabKesari

इधर देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

Recommended News