Dehradun News: CM धामी से मिले संबित पात्रा, उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर में नियमित पूजा की व्यवस्था का किया आग्रह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:53 PM (IST)

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी जिले में स्थित आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित जगन्नाथ मंदिर में नियमित पूजा अर्चना की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। पात्रा ने मुख्यमंत्री से यह अनुरोध यहां एक मुलाकात के दौरान किया।

भाजपा नेता ने उनसे साल्ड गांव में स्थापित मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना, उसका भारतीय पुरातत्व सर्वेंक्षण से संरक्षण एवं भगवान के भोग के लिए उचित व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के विषय में भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।

धामी ने पात्रा को  जगन्नाथ मंदिर के विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि यह मंदिर प्रदेश के साथ ही पूरे देश की धरोहर है। उन्होंने कहा  जगन्नाथ मंदिर का संरक्षण कर उसका नव निर्माण एवं विस्तारीकरण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News