यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 11:11 AM (IST)

चमोलीः उत्तर-प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा बद्री के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। इसी के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना भी की।

रविवार को उत्तर-प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए।     कहा कि धाम में यात्रा की बेहतर व्यवस्थाएं देखने को मिलीं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक माहौल अद्भुत है। उन्होंने मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News