रुद्रपुर के युवक की गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:34 PM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में से दुखद घटना सामने आई है। यहां रंपुरा निवासी की गाजियाबाद में सड़क हादसे में मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गाजियाबाद के ब्लॉक रोड पर हुआ है। यहां बृहस्पतिवार को प्रकाश अपने साथी विक्की के साथ बाइक से घर वापिस लौट रहा था। इसी बीच सड़क मार्ग पर उसकी मोटरसाइकिल एक लावारिस सांड़ से टकरा गई। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में उसका साथी विक्की घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले प्रकाश की चोरी हुई मोटरसाइकिल मिल गई थी। गाजियाबाद से बाइक को लेकर वापस रंपुरा लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शुक्रवार को प्रकाश के शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं, इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। प्रकाश का एक डेढ़ साल का बेटा है। तो वहीं पिता खुद को संभाल नहीं पा रहे है। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।