रुद्रप्रयाग को स्वास्थ्य सेवाओं में मिली बड़ी सौगात, जिला चिकित्सालय में मॉडर्न ओटी स्थापित

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 03:44 PM (IST)

रुद्रप्रयागः जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी सौगात मिली है। जिला चिकित्सालय में लंबे समय से मार्डन ओटी की मांग उठी आ रही थी, जो आखिर पूरी हो गई है। चिकित्सालय मे मॉडर्न ओटी स्थापित हो गई है।

दरअसल, रुद्रप्रयाग के चिकित्सालय में मरीजों के ऑपरेशन के लिए मॉडर्न ओटी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।चिकित्सालय की इस उचित मांग पर जिले में मॉडर्न ओटी स्थापित कर दी गई है। जिसका लाभ केदारनाथ यात्रा पर यात्रियों के साथ जिले वासियो को भी मिलेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस माडर्न ओटी मे कम समय मे ही ऑपरेशन की सुविधा है और इसमें इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News