Roorkee News:बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 09:26 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की की कोतवाली गंगनहर पुलिस को बड़ी  सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर,दस जिंदा कारतूस सहित लाखों रूपये की ज्वैलरी बरामद करी है।

कोतवाली रूड़की में खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि बीती 21 नवंबर को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य विहार गणेशपुर में शादी समारोह में गए सुरक्षाकर्मी के घर में अज्ञात चोंरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान चोरों ने मकान मालिक का लाइसेंसी रिवाल्वर,सोने-चांदी के जेवरात व नगदी की चोरी करी थी। वहीं, इस मामले की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद घटना में शामिल दोनों आरोपियों मोहम्मद नईम व मनदीप को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कलियर क्षेत्र में भी बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी बीच पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि दोनो आरोपी अनपढ़ हैं और आरोपी मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल भी जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News