रुड़कीः CDO हरिद्वार ने ब्लॉक कार्यालय का किया निरीक्षण,बायोमेट्रिक मशीन बंद मिलने पर जताई नाराजगी
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 01:47 PM (IST)
रुड़कीः मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हरिद्वार आकांक्षा कोंडे ने रुड़की ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से आने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बायोमेट्रिक मशीन बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मशीन को चलाने के निर्देश दिए।
सीडीओ हरिद्वार आकांक्षा कोंडे ने निरीक्षण के दौरान बीडीओ रुड़की से ब्लॉक स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की और उन्हें निर्देशित किया कि वह जनप्रतिनिधि को योजनाओं से अवगत कराए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं। इसके बाद उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां बीडीओ द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर चेकअप सेंटर बनाया हुआ है। जिस पर सीडीओ द्वारा चिकित्सा अधिकारी को तत्काल चेकअप सेंटर हटाने के लिए निर्देशित किया गया।
बता दें कि सीडीओ द्वारा महिला समूहों द्वारा संचालित कैंटीन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान रुड़की ब्लॉक में अनियमितताओं को लेकर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। वहीं,उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन के बंद मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि इसे जल्द दुरुस्त कराया जाए।