Rishikesh: पार्किंग को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष,चले पत्थर-लाठी...पार्षद और शोरूम मालिक के बीच बढ़ा विवाद
punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:43 PM (IST)

ऋषिकेशः ऋषिकेश सर्वहारा नगर स्थित एक बाइक शोरूम मालिक और पार्षद के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के मारपीट के बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए शोरूम के शीशे तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते रविवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि सर्वहारा नगर स्थित एक बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। भीड़ ने बाइक शोरूम पर पथराव कर दिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। यहां भी दोनों पक्ष आपस में बहस करने लगे। बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
पार्षद वीरपाल सिंह ने शोरूम मालिक रंजीत सिंह, उनके बेटों व कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक सड़क पर अवैध रूप से शोरूम की बाइक पार्क करते हैं। इससे लोगों को समस्या होती है। कहा कि रविवार को जब वह इस संबंध में शोरूम के मालिक के साथ वार्ता करने गए तो वह, उसके बेटों और कर्मचारियों ने मारपीट की और लोहे की रॉड से हमला किया। पार्षद ने शोरूम के मालिक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है।
वहीं, मामले पर कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।