Rishikesh: लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु के पास हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:36 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर घूमते समय एक युवक के अचानक से गंगा में गिरने की घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए तीन युवकों में से एक युवक हेमंत सोनी (31) पुत्र स्व. आनंद सोनी यहां निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर घूमते समय अचानक गंगा में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। हेमंत दिल्ली के कटवारिया सराय का निवासी है। सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा गंगा नदी में युवक की तलाश जारी है। वहीं, घटना के बाद से साथी युवक अमित सोनी और अक्षत सेठ सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश जारी है।