नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म, भाजयुमो के पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:45 AM (IST)

नैनीतालः पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पूर्व पदाधिकारी को नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी देव सिंह बगड़वाल नाबालिग पीड़िता को हरिद्वार ले गया था। उसने बताया कि पीड़िता को बरामद कर बगड़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया। नैनीताल के पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता को बरामद करने के बाद उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया।

मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक आशा बिष्ट ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता की मां द्वारा आठ अक्टूबर को पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि बगड़वाल ने उसका अपहरण किया है। जिसके बाद मोबाइल फोन की लोकेशन और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उसके हरिद्वार में होने का पता चला। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म तथा पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बगड़वाल नैनीताल में भाजयुमो का पूर्व जिला महामंत्री भी रह चुका है। इस बीच, भाजयुमो नेता की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने सत्ताधारी दल को घेरते हुए कहा कि भाजपा का ‘‘बेटी बचाओ'' का नारा दरअसल ‘‘भाजपा नेताओं से बेटी बचाओ'' की हकीकत में बदल चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा, ‘‘ भाजपा ने देशभर में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' का नारा गुंजाया है लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में हालात ऐसे हैं कि अब जनता खुद पूछ रही है कि आखिर बेटी को किससे बचाना है? '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News