Ram Nagar News: काशीपुर गौशाला क्षेत्र में 20 फीट लंबे अजगर से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 04:24 PM (IST)

Ram Nagar News: जनपद नैनीताल के रामनगर के काशीपुर गौशाला क्षेत्र में एक अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस गया था। अजगर दिखने की सूचना घरवालों ने और आसपास के लोगों ने वन विभाग को दूरभाष पर दी। इस सूचना पर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा वजन के अजगर को वन कर्मियों और स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया। गौरतलब रहे कि तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है। इसी बीच विशालकाय अजगर को क्षेत्र में देखे जाने पर स्थानीय लोगों में डर का माहौल था। वहीं, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने विशालकाय अजगर का  रेस्क्यू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

वहीं, रेस्क्यू टीम ने बताया कि अजगर की प्रजाति वन संरक्षण अधिनियम अधिसूचना की श्रेणी में आती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अजगर को एकांत जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अजगर 20 फीट लंबा और इसका वजन 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News