उत्तराखंड में बारिश का कहर... मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई, कई अब भी लापता; खोजबीन में जुटी टीमें
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:21 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में आपदा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। घटना में कुल 22 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई अब भी लापता है। एसडीआरएफ समेत कई टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी है। बता दें कि देहरादून और राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात बादल फटने और भारी बारिश के कारण तबाही मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में आई आपदा के कारण लापता हुए पांच और लोगों के शव मिले हैं। इनमें तीन शव देहरादून में और दो शव सहारनपुर के मिर्जापुर यमुना नदी में मिले हैं। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। जबकि, कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इससे पहले देहरादून जिले में से 15 और नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति का शव मिला है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने यहां बताया कि खराब मौसम के बीच लापता लोगों की तलाश जारी रही, जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अग्निशमन कर्मियों ने फंसे हुए अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। इसमें कहा गया है कि विभिन्न स्थानों पर फंसे 900 लोगों को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अग्निशमन कर्मियों द्वारा बचाया गया।