नैनीताल में बारिश का कहर! जनजीवन अस्त-व्यस्त... उफान पर नदी-नाले, आज स्कूल रहेंगे बंद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:22 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल ज़िलें मे लगातार भारी बारिश जारी है। नदी नाले उफान पर हैं। बारिश की वजह से नैनीताल ज़िलें मे आज स्कूल बंद रहेंगे।
नैनीताल में लगातार बारिश के बीच देर रात कलसिया नाले में जल स्तर बढ़ गया। सूचना पर राजस्व विभाग एवं पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। इसके चलते नाले के समीप 9 मकानों को खाली करवाया गया। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर अलर्ट में रहने एवं नाले के समीप निवास न करने की अपील की जा रही है।