उत्तराखंड में क्रिटिकल मिनरल की खोज को दी जाए प्राथमिकता, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:13 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को खनन विभाग को भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप, खनिज संपदा में आत्मनिर्भर बनाए रखने के लिए राज्य में खनिज संपदा की खोज के संबंध में वर्किंग प्लान बनाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सचिवालय में खनन विभाग, आईआईटी, रुड़की, मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया तथा उद्यम प्रतिनिधियों के साथ बैठक में राज्य में दुर्लभ खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) के अनुसंधान को राज्य सरकार तथा आईआईटी, रुड़की के मध्य भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्य सचिव रतूड़ी ने खनन विभाग, आईआईटी, रुड़की तथा उद्यमियों को क्रिटिकल मिनरल की खोज, निष्कासन, प्रसंस्करण तथा रिसाइकलिंग हेतु कार्य प्रणाली विकसित करने के लिए आर एंड डी पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में खनिज सम्पदा में आत्मनिर्भरता के लिए राज्य सरकार, शिक्षा क्षेत्र और उद्योग जगत के बीच सहयोग, साझेदारी और पूरकता के सिद्धांतों पर एक साझा मंच विकसित करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। रतूड़ी ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिजों के मूल्यांकन, अन्वेषण, निष्कर्षण, खनन स्थिरता और आपूर्ति श्रृंखला विश्लेषण में अग्रणी विशेषज्ञों का सहयोग लेना आवश्यक है, जिसमें आईआईटी, रुड़की की प्रमुख भूमिका होगी।

राधा रतूड़ी ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिज प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और व्यावहारिक अनुसंधान तथा क्षमता निर्माण को मजबूत करना आवश्यक है। इस अवसर पर सचिव, बृजेश कुमार संत, आईआईटी, रुड़की से डॉ राकेश कुमार तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News