कैबिनेट मंत्री के पद से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा...राज्यपाल ने किया मंजूर

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 11:47 AM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। कैबिनेट मंत्री के पद से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) ने मंजूर कर लिया है।

उत्तराखंड विधानसभा में ‘पहाड़-मैदान' को लेकर ‘अभद्र टिप्पणी' करने के कारण पिछले तीन सप्ताह से विरोध का सामना कर रहे संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। अग्रवाल ने यहां मुख्यमंत्री आवास में पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपना इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल का त्यागपत्र राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) को भेज दिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रेमचंद अग्रवाल का कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है।

बता दें कि अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब धामी कैबिनेट में खाली कुर्सियों की संख्या पांच हो गई है। धामी कैबिनेट में खाली कुर्सियों को भरने की संभावना के बीच पार्टी के विधायकों के अरमानों को पंख लग गए हैं। अब देखना यह होगा इन खाली पदों पर किन चेहरों को अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News