रुद्रप्रयागः महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्रारंभ हुआ 6वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट'' का प्री इवेंट
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 09:41 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के संयुक्त तत्वाधान में 'छठवीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट' का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शैलारानी रावत जी के द्वारा किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन उनकी केदार घाटी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।
विधायक महोदया ने अपने आपदा अनुभवों को साझा करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अपने गांव में एक-एक आपदा प्रबंधन टीम बनाएं और स्वयं को सदैव आपदा से निपटने के लिए तैयार रखें। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी डॉ. पीएस जगवान जी ने पहाड़ों में घरों की बनावट कैसी हो इस और ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि 'धैर्य' आपदा प्रबंधन का महत्वपूर्ण तत्व है और हमेशा इस सोच के साथ आगे बढ़ना है कि अपने गांव और समाज के लोगों को आपदा से बचाना है। आपदा से बचाव के लिए हमें सदैव अपने घरों में कुछ प्राथमिक वस्तुएं जैसे रस्सी, कुदाल, टॉर्च हमेशा अपने आसपास रखनी चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सोमनाथ पोस्ती जी ने स्काउट एवं गाइडिंग के ध्येय को रेखांकित करते हुए प्रशासन से यह आशा की कि वह पुराने खाली पड़े विद्यालय के भवनों का प्रयोग आपदा प्रबंधन एवं स्काउट गाइड के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाएं तो यह आपदा प्रबंधन की दिशा में बेहतर प्रयास होगा और स्थानीय स्तर पर वॉलंटियर्स तैयार किया जा सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एलडी गार्गी ने आपदा प्रबंधन के अंतर्गत मानव जनित आपदा व प्राकृतिक आपदा पर चर्चा की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीताराम नैथानी जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम के सफल संचालन की कामना की।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में प्राथमिक चिकित्सा पर छात्र-छात्राओं हेतु प्रशिक्षकों प्रदीप सिंह एवं विजय पंवार ने कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में सीपीआई देने व चोट व घाव होने पर प्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट पर एक डेमो द्वारा आपदा से बचाव की युक्तियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केपी चमोली जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रोवर्स एंड रेंजर्स के सभी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल रहे।