जौलीग्रांट के SDRF वाहिनी में आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 160 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:54 PM (IST)

देहरादूनः ‘फिट इंडिया मिशन' के तहत जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोगों की शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी, कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

जौलीग्रांट स्थित वाहिनी मुख्यालय में सेनानायक अर्पण यदुवंशी के संयोजन में प्रात: 09:30 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक लगे शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल, जॉलीग्रांट से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त, रक्त जांच के लिए बौंठियाल पैथोलॉजी लैब से आई टीम द्वारा आवश्यक परीक्षण किए गए।

शिविर में एसडीआरएफ के ​160 से अधिक कर्मियों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं नि:शुल्क औषधियों का लाभ प्राप्त किया। शिविर समाप्ति पर यदुवंशी ने चिकित्सक और उनके सहायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News