उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 01:53 PM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के कई जिलों में पर्यटक फरवरी के महीने में भी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश व बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (25 फरवरी) से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। 26 और 27 फरवरी को प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 26 फरवरी को देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी। जिसका असर पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने का अनुमान है। देहरादून में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News