उत्तराखंड के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 12:08 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। इस दौरान दिन के समय लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सुबह और शाम के समय तापमान गिरने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज यानी 30 अक्टूबर को राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। ऐसे में तापमान में हल्की गिरावट आने की उम्मीद है। वहीं, इस मौसम के बीच लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने बीते मंगलवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अंतिम चरण में है। इस साल अब तक 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त यात्रा के अंतिम दौर में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।