पुलिस ने पिथौरागढ़ में एक मकान पर मारा छापा...अंदर का नजारा देख उड़े होश; हैरान कर देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:16 PM (IST)

पिथौरागढ़/नैनीतालः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा है। घर के अंदर पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर 282 सक्रिय (एक्टिवेटेड) सिम कार्ड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट पुलिस को फर्जी सिम कार्ड गिरोह के संबंध में सूचना मिली। इसी आधार पर कोतवाली गंगोलीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक टीम ने ग्राम हॉटलेख स्थित एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान एक व्यक्ति को भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाल में देवल थल निवासी राजेंद्र प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 61(2), 3(5) और दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी भोले-भाले ग्रामीणों को सिम बेचते समय धोखे से एक के स्थान पर कई सिम कार्ड एक्टिवेट कर अपने पास रख लेता था और बाद में उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता था। पुलिस को आशंका है कि इन फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर ठगी के अपराध में किया जा सकता था।
आरोपी के पास से 282 एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 109 शील्ड सिम, 15 खाली सिम स्लॉट, 04 मोबाइल फोन और 08 विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने लोगों से अपील की है कि सिम कार्ड केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही लें और अपने आधार कार्ड/पहचान पत्र की कॉपी किसी अज्ञात व्यक्ति को न दें। साथ ही अपनी बैंक डिटेल्स, पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।