27 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे PM मोदी, शासन-प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:55 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं। जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल में प्रधानमंत्री की इस प्रस्तावित यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे देखते हुए इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री द्वारा मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन सहित हर्षिल में जनसभा किए जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों के साथ वह स्वयं हर्षिल-मुखबा जाकर तैयारियों का जायजा लेंगी और सभी व्यवस्थाओं को परखेंगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News