पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का आयोजन, CM धामी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:20 PM (IST)

ऊधम सिंह नगरः आज यानी शुक्रवार को पंतनगर (उधम सिंह नगर) में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा 'कृषि विज्ञान सम्मेलन' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं, इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएम धामी पंतनगर पहुंचे है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जिले के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में शामिल हुए है। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कृषि विज्ञान सम्मेलन में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। बता दें कि इस सम्मेलन में देश के 1800 वैज्ञानिक और 16 देशों के 42 विदेशी वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे है।

वहीं, सीएम धामी ने 'कृषि विज्ञान सम्मेलन' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेकर हमारी राज्य सरकार भी किसानों के उत्थान एवं समृद्धि के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उत्तराखंड के किसानों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस बार के बजट में हमने किसानों एवं पशुपालकों के उत्थान के लिए करीब 463 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान किया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News