दून मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप ! छात्रावास की चौथी मंजिल से गिरा छात्र, सिर पर लगे 22 टांके ; कूल्हे की हड्डी टूटी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:00 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून के पटेल नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज परिसर के छात्रावास की चौथी मंजिल से सोमवार को एमबीबीएस इंटर्न का छात्र नीचे गिर गया। घटना के तुरंत बाद उसे गंभीर स्थिति में दून अस्पताल के ओटी और इमरजेंसी ब्लॉक भर्ती कराया गया।
दून अस्पताल के मेडिकल के अधीक्षक डॉक्टर आर एस बिष्ट ने बताया कि छात्र की स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए डॉक्टर की टीम सक्रिय कर दी गई है, उनका तुरंत इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रावास की चौथी मंजिल से गिरने वाले एमबीबीएस यूजी इंटर्न छात्र का नाम कार्तिक चौधरी है। जिसकी उम्र 24 साल है। वह उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले हैं। वह सोमवार को करीब 1:30 बजे के आसपास छात्रावास की चौथी मंजिल में फोन से बात करते हुए अचानक फिसल गए और नीचे गिर गए।
आनन-फानन में उन्हें दून अस्पताल की आपातकालीन सेवा में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनके कूल्हे की हड्डी टूटी है, इसके अलावा उनके सिर पर 22 टांके भी लगाए गए हैं। फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में बात भी कर पा रहे हैं। डॉ बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच और एमबीबीएस कोर्स कर रहे डॉक्टर के बयानों के आधार पर ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
