ICM देहरादून में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम, अधिकारी जान रहे कंप्यूटराइजेशन से संबंधित बारीकियां

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 09:45 AM (IST)

 

देहरादून(कुलदीप रावत): राजपुर रोड स्थित सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून (आईसीएम) में सहकारिता विभाग के एडीओ, एडीसीओ, एआर और सुपरवाइजरों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

PunjabKesari

प्रशिक्षण कार्यक्रम में द्वितीय दिवस पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर कंप्यूटराइजेशन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके पश्चात यह मास्टर ट्रेनर अन्य पैक्स समितियों के सदस्यों और सचिवों को न्याय पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग देंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पौड़ी देहरादून टिहरी उधमसिंह नगर रुद्रपुर, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार से 20 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जल्द ही प्रदेशभर की सभी एम्पेक्स समितियां ऑनलाइन होने जा रही हैं। सभी समितियों में कंप्यूटराइजेशन का काम लगभग समाप्त होने को है।

PunjabKesari

उत्तराखंड देशभर में अपनी बहुद्देशीय समितियों को कंप्यूटराइजेशन करने वाला दूसरा राज्य बनने जा रहा है। ऐसे में एम्पेक्स समितियों के निरीक्षण के लिए समस्त जनपद स्तर के एडीओ, एडीसीओ, एआर, सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को उत्तराखंड प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी द्वारा संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की बारीकियां के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी द्वारा बताया गया कि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं सचिव/निबंधक महोदय के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद स्तर और न्याय स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। 15 मार्च से पहले समस्त जनपदों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

PunjabKesari

वहीं प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण स्तर पर किसानों को जागरूक और सरकार और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने हेतु गोष्ठियां भी की जाएंगी, जिससे हर किसान को इसका लाभ पहुंच सके और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ हमारे प्रदेश का किसान इसका लाभ भी उठा सके। बता दें कि कार्यक्रम के पश्चात समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रबंध निदेशक एवं आईसीएम के संकाय सदस्य डॉ. अजय शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News