वीर बाल दिवस पर जोरावर सिंह और फतेह सिंह को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, साहिबजादों के बलिदान को किया याद

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 12:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर 'साहिबजादों' को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी और बलिदान को याद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,"वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय इतिहास के महान साहिबजादों श्री जोरावर सिंह और श्री फतेह सिंह के सम्मान में उनके नाम से मार्गों का नामकरण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। साहिबजादों ने छोटी उम्र में साहस और बलिदान की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की थी। यह मार्ग साहिबजादों की स्मृति के साथ ही हमें सदैव धर्म के प्रति सम्मान और निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"

बता दें कि मानव इतिहास में गुरु गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों की शहादत का कोई सानी नहीं है। इस अभूतपूर्व शहादत को नमन करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 2022 से प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, ताकि हमारे देश के बालक, बालिकाएं व युवा साहिबजादों के अदम्य साहस, बलिदान व अभूतपूर्व शहादत से परिचित भी हों और प्रेरित भी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News