CM धामी ने लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर गृह विभाग के अंतर्गत चयनित लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत चयनित प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने सभी 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी समर्पण भाव और मनोयोग के साथ जनसेवा करेंगे। साथ ही सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। धामी ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के माध्यम से परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही हैं। जिसके फलस्वरुप युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

Image

सीएम ने कहा युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रही है। बता दें कि सीएम धामी ने लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के पश्चात सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News