माघ पूर्णिमा पर हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था की डुबकी लगाई
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:58 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को माघ पूर्णिमा का पावन स्नान पर्व श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कड़ाके की ठंड के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
सनातन परंपरा में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से आए श्रद्धालु तड़के ही हरकी पैड़ी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते नजर आए।
गंगा सभा के पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि माघ पूर्णिमा पर किया गया स्नान और दान अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्यकारी माना जाता है। इस दिन प्रभु श्री नारायण की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है।
